Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 4:54 pm IST


उधम सिंह नगर : जिले की आरटीपीसीआर लैब में बढ़ाई जाएगी सैंपलिग


रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। अब जिले की आरटीपीसीआर लैब में कोरोना जांच के लिए पूरी क्षमता के साथ सैंपलिंग की जाएगी। सैंपलों की संख्या अधिक होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी की लैब में भी सैंपल भेजे जाएंगे।कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने के बाद जिले में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग भी कम कर दी गई थी। अब कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग बढ़ा रहा है। गत 24 दिसंबर से स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित आरटीपीसीआर लैब में भी सैंपलिंग बढ़ा दी है लेकिन यहां अभी रोजाना औसतन सिर्फ 80 सैंपलों की जांच हो रही है जबकि लैब की क्षमता रोजाना 500 सैंपलों की जांच की है।