Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Aug 2023 11:05 am IST


गढ़वाल केंद्रीय विवि में उत्तरांखड के छात्रों के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग, धरने पर बैठे छात्र



श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सीयूईटी (CUET) के माध्यम से प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों के समाधान की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुखर हो गया है. अभाविप (ABVP) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विवि परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.सीयूईटी के खिलाफ छात्रों में गुस्सा: छात्रों का कहना है कि सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश में प्रदेश के छात्रों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है. यहां की विषम परिस्थितियां हैं, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी और गढ़वाल विवि प्रशासन को इससे कोई सरोकार नहीं है. छात्रों ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने गढ़वाल विवि बनाने के लिए आंदोलन किया, हम इसे बचाने के लिए आंदोलन करेंगे. इस दौरान कुलपति आंदोलित छात्रों के बीच पहुंचीं. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों की मांग के समाधान को लेकर सकारात्मक प्रयास कर रहा है.
कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सारस्वत खंडूड़ी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप राणा के नेतृत्व में छात्रों ने गढ़वाल विवि की कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कुलपति व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि गढ़वाल विवि में यूजी व पीजी की कक्षाओं में एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपादित हो रही है.