कई बार ऐसा होता है कि टॉयलेट में कोई ना कोई नल टपकता ही रहता है. कई बार तो कमोड का हैंड जेट स्प्रे (hand jet spray) से पानी बूंद-बूंद करके टपकता रहता है. यूज करने के समय अचानक ही पानी का फ्लो बहुत तेज निकलता है तो कभी बहुत धीरे. इससे पानी की बर्बादी भी होती रहती है. इस्तेमाल करने में भी समस्या आती है. बिना जेट स्प्रे को दबाए ही पानी निकलता है. कई बार घटिया क्वालिटी का प्रोडक्ट खरीदने से भी ये जल्दी खराब हो जाते हैं. यदि आपके टॉयलेट का भी हैंड जेट स्प्रे लीक (Hand jet spray for toilet) कर रहा है तो आप इसे अस्थायी रूप से काम चलाने के लिए यहां बताए कुछ देसी जुगाड़ आजमा सकते हैं.
टॉयलेट हैंड जेट स्प्रे के लीकेज को ऐसे करें ठीक
1. आपने हाल में टॉयलेट हैंड जेट स्प्रे बदला है और दोबारा से पानी लीक कर रहा है तो हो सकता है आपने कोई सस्ता माल खरीदा हो. अच्छी कंपनी का प्रोडक्ट जल्दी खराब नहीं होगा. यदि लीकेज की समस्या काम चलाऊ है और आपके पास कुछ दिनों तक मार्केट जाने का समय नहीं है तो आप परेशान ना हों. बिना खर्च किए ही आप इसे समस्या को दूर कर सकते हैं. जिस जगह से पानी लीक हो रहा है, वहां पॉलीथिन की छोटी गोली बनाकर उसे लीक करने वाली जगह में डाल दें. अगर जेट स्प्रे की पाइप से पानी निकल रहा है तो वहां कपड़ा भी बांध सकते हैं. हालांकि, फिर ये ट्रिक्स काम न आए तो नया लाना ही बेस्ट होगा वरना पानी बर्बाद होता रहेगा.
2. कई बार हैंड जेट स्प्रे की सभी छेदों से प्रॉपर पानी नहीं निकलता है. कुछ छेद जाम हो जाते हैं. सिर्फ चार-पांच धार पानी की निकलती है. इससे टॉयलेट करने के बाद प्रॉपर साफ-सफाई नहीं हो पाती है. इसके लिए आप छेदों में सेफ्टी पिन को डालकर इन्हें खाल सकते हैं. कई बार गंदगी फंसने से भी पानी प्रॉपर प्रेस करने पर नहीं निकलता है.