Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Oct 2021 7:51 am IST


WhatsApp, Facebook और इंस्टा दुनिया भर में रहे डाउन, यूजर्स को हुई परेशानी


इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दुनिया के कई हिस्सों में सोमवार रात को अचानक डाउन हो गए। कई यूजर्स ट्विटर पर शिकायत की कि वे अपने वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इस गड़बड़ी के कारण वॉट्सऐप यूजर्स, टेक्स्ट मेसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे थे। साथ ही, वॉइस और विडियो कॉल्स में भी प्रॉब्लम आ रही थी। फेसबुक वेबसाइट पर मेसेज, काफी देर में दूर हुई समस्या सर्विस डाउन होने के बाद फेसबुक वेबसाइट पर मेसेज आ रहा था, 'सॉरी, कुछ गड़बड़ी है। हम उस पर काम कर रहे हैं और हम इसे जल्द ही फिक्स कर देंगे।' DownDetector के मुताबिक, बड़ी संख्या में वॉट्सऐप यूजर्स ने WhatsApp डाउन होने के मामले को रिपोर्ट किया था। 43 फीसदी यूजर्स का कहना था कि उन्हें WhatApp एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, अब इन तीनों प्लैटफॉर्म ने सही से काम करना शुरू कर दिया है।