उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ के ग्राम पंचायत जिब्या दश्गी में स्व. अंजना देवी की पुण्य स्मृति में अरिहंत अस्पताल एवं आयुष हॉस्पिटल देहरादून की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 450 रोगियों को निशुल्क उपचार कर दवाइयां वितरित की गई।बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ उत्तरकाशी जन विकास मंच के अध्यक्ष कुलानंद नौटियाल ने किया। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केवल सोनकर, डॉ. यस. मोहन हड्डी रोग प्रतिभा बहुगुणा, स्त्री रोग नीलम जोशी, मनोयोग अनुराग, फिजिशियन डा. विजय नौटियाल, दन्त रोग एलडी नौटियाल,आयुर्वेदिक फिजीशियन हर्षमणी नौटियाल ने भिन्न- भिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया आौर उनको उचित परामर्श के साथ ही उनको दवाईयां वितरित की। इस मौके पर पूर्व जिपं सदस्य विमला नौटियाल, अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड डा. जेएन नौटियाल, पूर्णा नौटियाल, रामचंद्र,अमबिका,हरीश, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।