Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 2:30 pm IST


जीर्णशीर्ण विद्यालयों का प्रस्ताव एक माह के भीतर प्रस्तुत करें अधिकारी : डीएम


नवीन कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। डीएम वंदना की अध्यक्षता में हुई बैठक में रूपांतरण कार्यक्रम के अतंर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त सरकारी विद्यालयों में से पढ़कर अच्छे पदों पर आसीन हुए लोगों से संपर्क कर विद्यालयों में उन्हें आमंत्रित किया जाए। विद्यालयों के संसाधनों को बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि जो विद्यालय जीर्णशीर्ण हो चुके हैं, उनका प्रस्ताव एक माह के अंदर बनाकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। डीएम ने विद्यालयों में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर सीईओ सुभाष चंद्र भट्ट आदि अधिकारी मौजूद रहे।