Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 Nov 2021 5:48 pm IST

मनोरंजन

पुनीत राजकुमार के डॉक्टर पर मंडराया खतरा, घर के बाहर पुलिसबल तैनात


कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के देहांत के बाद उनके फैंस में आक्रोश है। फैंस का आरोप है कि पुनीत के इलाज में लापरवाही हुई, जिसके कारण उनके चहेते अभिनेता का निधन हुआ। पुनीत की मौत के बाद उनका इलाज करने वाले डॉक्टर रमण राव के खिलाफ अभिनेता के फैंस ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक के प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन (PHANA) ने शनिवार को डॉ. रमण राव के लिए सुरक्षा की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब डॉ. राव के घर के बाहर पुलिसबल तैनात किया गया है।