Read in App


• Fri, 26 Apr 2024 5:02 pm IST


चंपावत में 1864 अभ्यर्थी देंगे प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा


चंपावत। जिले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) परीक्षा को लेकर एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा प्रभारियों, अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि चंपावत में 1864 अभ्यर्थी प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा देंगे। इसके लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।लोक सेवा आयोग की ओर से 27, 28 और 29 अप्रैल को दो सत्रों में सुबह नौ से 12 बजे और दो से पांच बजे तक प्रयोगशाला सहायक के पदों की लिखित परीक्षा होगी। एडीएम ने कहा परीक्षा के एक दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पानी, शौचालय, विद्युत, सफाई आदि देख लें और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। परीक्षा के दिन कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल के साथ ही अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट न ले जाने पाए। बैठक में आयोग के प्रतिनिधि किशोर गड़कोटी, सीओ वंदना वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी आदि मौजूद रहे।