चम्पावत: टनकपुर कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल अपने पद पर बैठ चुके है। इस पद के लिए हरपाल सिंह को चुना गया है। बता दें, सीओ अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान समेत एसआई तेज कुमार और मनोज कुमार सिंह को फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। यहां सीओ ने उनके कार्यकाल की सराहना की और लोहाघाट में तैनाती पर शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह के बाद कोतवाल ने शहर के गणमान्य व्यक्तियों से बैठक की।