टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड से अरुणाचल प्रदेश में दो बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं बनेगा। यह हाइड्रो परियोजनाएं अरुणाचल के लोहित बेसिन में स्थित हैं। जिसमें 1200 मेगावाट की कलाई-द्वितीय तथा 1750 मेगावाट की देमव (लोवर) परियोजना हैं।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि टीएचडीसीआइएल शीघ्र ही उपरोक्त परियोजना के कार्य में तेजी लाने के लिए अरुणाचल में कार्यालय स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि इन जलविद्युत परियोजनाओं के आवंटन के साथ, टीएचडीसीआइएल पहली बार भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रवेश करने जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापार विस्तार के मामले में यह एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगा । विश्नोई ने बताया कि टीएचडीसीआइएल उत्तराखंड राज्य में अधिक परियोजनाओं के अधिग्रहण करने की अभिरुचि रखती है, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापक आर्थिक विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।