Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 5:19 pm IST


युवाओं ले रहे हैं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण


बागेश्वर:  नगर के नजदीकी क्षेत्र भागीरथी में फागुन समिति के तत्वावधान में पिथौरागढ़ के युवाओं को आपदा मित्र परियोजना के तहत खोज, बचाव व प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान प्रतिभागियों से अन्य गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। भागीरथी में चल रहे प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक भुवन चौबे समेत प्रशिक्षक राजेंद्र प्रसाद कांडपाल, अंजलि बोरा, दीपक चौबे व नवीन चंद्र द्वारा विविध जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य प्रशिक्षक भुवन चौबे ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद ये स्वयंसेवक किसी भी घटना व आपदा की स्थिति में जानमाल के नुकसान को कम कर सकते हैं। इस दौरान इनकों पहाड़ों में चढ़ने के साथ ही गहरी खाई में उतरना व वहां से निकलना तथा साथ में घायल को निकालने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही घायल या प्रभावित को तत्कालित सहायता प्रदान करने की जानकारी दी जा रही है।