Read in App


• Fri, 10 May 2024 4:50 pm IST


डीएम ने बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं


चमोली : चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने यात्रा शुरू होने से पूर्व तैयारियां तेज कर दी हैं। चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से जनपद की प्रवेश सीमा कमेड़ा तक हाईवे का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। डीएम ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बाजपुर में हाईवे किनारे सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर लगाए जाए। मैठाणा में सड़क चौड़ीकरण कार्यों को तेजी से पूरा करें। मैठाणा, नंदप्रयाग, कमेड़ा और अन्य भूस्खलन जोन के आसपास मलबे का शीघ्र निस्तारण करते हुए ब्लैकटॉप किया जाए। हाईवे पर करवटों की साफ-सफाई और सुरक्षा के दृष्टिगत से साइनबोर्ड लगाएं। जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर स्थापित वाटर एटीएम, हैंडपंप एवं टीटीएसपी पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश भी जिला अधिकारी ने दिये। गौचर में चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर और स्वास्थ्य जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए डीएम ने चेकपोस्ट पर तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण के साथ यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।  इस दौरान एसडीएम चमोली एसके पांडेय, एसडीएम कर्णप्रयाग आरके पांडेय, एनएचआईडीसीएल के डीजीएम सुशील कुमार, सीएमओ डॉ.राजीव शर्मा, सीओ पुलिस प्रमोद शाह, जल संस्थान के ईई एसके श्रीवास्तव सहित यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।