Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 5:15 pm IST


राजकीय शिक्षक संगठन की शिवानी बनी ब्लॉक अध्यक्ष


ब्लॉक सभागार में राजकीय शिक्षा संगठन के द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें छात्र हित के लिए शिक्षा देना हमारा अधिकार के साथ शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने पर जोर दिया। शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को भी उठाया।शनिवार को आयोजित सम्मेलन के पहले सत्र में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी करते हुए शिक्षकों ने छात्रों के हित को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि छात्र हमारी पूंजी है। साथ ही शिक्षक भी समाज का एक दर्पण है। लेकिन अनावश्यक रूप से सरकार की ओर से थोपे जा रहे कार्यक्रमों से शिक्षक अपने मुख्य लक्ष्य शिक्षा देने के कार्य से अन्य कार्यों में भटक जा रहा हैं। जिससे मंशा के अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास की शिक्षा देने में कहीं ना कहीं सरकारें भी दोषी हैं। इसके अलावा शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, वर्ष बार नियमितीकरण, पूर्वी की भांति अवकाश बहाल करने के प्रस्ताव भी पास किये।