Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 3:53 pm IST

नेशनल

Facebook को बड़ा नुकसान


Facebook को पहली बार ग्लोबल लेवल पर यूजर्स की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा है. फेसबुक को अब बाजार में TikTok जैसे प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिल रही है. ये जानकारी सामने आते ही फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta Platforms को शेयर मार्केट में भारी नुकसान उठाना पड़ा. कंपनी के शेयरों के भाव 20 फीसदी से ज्यादा गिर गए, जिससे 1 दिन में एमकैप (Facebook MCap) करीब 200 बिलियन डॉलर कम हो गया.
फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने बुधवार को तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया. कंपनी का परफॉर्मेंस एनालिस्ट की उम्मीदों से खराब रहा. कंपनी ने बताया कि फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या एक तिमाही पहले 1.930 बिलियन थी, जो अब कम होकर 1.929 बिलियन रह गई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब फेसबुक के ग्लोबल यूजर्स कम हुए हैं.