उत्तरकाशी : गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने डुंडा बाजार में भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया। नुकसान का जायजा लेने के बाद विधायक सजवाण ने डीएम अभिषेक रूहेला से मुलाकात कर व्यापारियों को क्षतिग्रस्त दुकानों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी।बता दें कि बीते 7 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण डुंडा बाजार में भुस्खलन के कारण कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। डुंडा बाजार में नुकसान का जायजा लेने के बाद बुधवार को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों का एक शिष्टमंडल डीएम अभिषेक रूहेला से मिला। पूर्व विधायक सजवाण ने जिलाधिकारी से त्वरित सहायता और क्षतिपूर्ति को लेकर डीएम से वार्ता की। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने डीएम से कहा कि दुकानें क्षतिग्रस्त होने से भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। डीएम ने व्यापारियों को प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।