Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 1:44 pm IST


जंगली जानवरों के कारण खेती छोड़ रहे किसान


बीज बचाओ आंदोलन और जिला सर्वोदय मंडल टिहरी गढ़वाल के बैनर तले एक यात्री दल रविवार शाम को आराकोट पहुंचा। इस दौरान गांव, पारंपरिक खेती व खानपान बचाने का संदेश दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों के कारण किसान खेती छोड़ने के लिए मजबूर हैं। अस्कोट से आराकोट (उत्तरकाशी) की अध्ययन यात्रा आराकोट पहुंची और यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि करीब हर गांव व इलाकों में बंदर और सुअरों की ओर से खेती को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिस कारण किसान खेती छोड़ने के लिए विवश हैं। गांव और तीर्थ स्थानों को जोड़ने वाली सड़कें अवैज्ञानिक रूप से बनाई जा रही हैं जिससे पहाड़ का मलबा नदियों में डालने से नदियों की जैव-विविधता को नुकसान हो रहा है। इस मौके पर आंदोलन के संयोजक विजय जड़धारी व प्रवक्ता रघुभाई जड़धारी ने बताया कि यात्रा के अंत में एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार कर सूबे के मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। यात्री दल में इलाहाबाद सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष साब सिंह सिंह सजवाण, शशि भूषण भट्ट, राम सिंह कुट्टी, गोपाल भाई, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, सिद्धार्थ समीर, रवि गुसाईं और दिनपाल आदि शामिल रहे।