बागेश्वर जिले को नशामुक्त बनाने की मुहिम में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक किलो, 482 ग्राम चरस के साथ सूपी निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। गड़ियागांव पुल से 50 मीटर आगे एक व्यक्ति आ रहा था। संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की गई। चेकिंग करने पर महेंद्र राम पुत्र गोती राम निवासी सूपी, कपकोट उम्र 55 वर्ष के पास से एक किलो 482 किलो चरस बरामद हुई। आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया।