Read in App


• Fri, 3 May 2024 4:19 pm IST


श्रीनगर के दिव्यांशु रावत सेना में बने लैफ्टिनेंट


श्रीनगर: शिक्षा नगर श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले दिव्यांशु रावत ने सफलता की नई इबारत लिखी है. जीवन में कभी कोचिंग, ट्यूशन ना लेने वाले दिव्यांशु ने यूपीएसी के माध्यम से सेना में टेक्निकल कोर में एंट्री पाई है. दिव्यांशु ने लाखों बच्चो के बीच देशभर में 78 वी रेंक हासिल करते हुए एसएसबी का इंटरव्यू सहित सेना के सभी पैरामीटर क्लियर कर दिए हैं. अब 4 साल की ट्रेंनिग के बाद दिव्यांशु सेना में लेफ्टिनेंट पद पर काबिज होंगे.दिव्यांशु की इस उपलब्धि के बाद घर और स्कूल में खुशी का माहौल है. इससे पूर्व दिव्यांशु रावत ने डीयू में एडमिशन प्राप्त करने में भी सफलता हासिल की थी. वे वर्तमान में शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली से बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग रेनबो पब्लिक स्कूल से की है. उनके बड़े भाई ने भी एनडीए के जरिये सेना में कदम रखा. अब दोनों भाई सेना में अधिकारी बन अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.