DevBhoomi Insider Desk • Sun, 5 Sep 2021 10:25 am IST
ऑनलाइन पढ़ाई से शिक्षक दिनेश ने गांवों के विद्यार्थियों का संवारा भविष्य
चंपावत। हाईस्कूल में पढ़ने वाले टनकपुर के कार्तिक, मोस्टा गांव के चंदन अधिकारी, चांदनी, ऋषभ की कोरोना काल में भी पढ़ाई बाधित नहीं हुई। इसकी वजह ऑनलाइन से निशुल्क पढ़ाई होना था।