अल्मोड़ा। एसएसपी पंकज भट्ट ने बुधवार को विभाग के पेंशनरों का हाल चाल जाना। उन्होंने कहा कि विभाग अपने पूर्व कर्मयों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस कार्यालय सभागार में हुए मुलाकात के दौरान रिटायर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया। एसएसपी ने मातहतों को इनके त्वरित निदान के निर्देश दिए। पेंशनरों ने एसएसपी की इस पहल का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।