Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Aug 2023 12:35 pm IST


14 अगस्त को प्रदेशभर में विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी भाजपा


भाजपा 14 अगस्त को प्रदेशभर में विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी, गौरतलब है कि बंटवारे में विस्थापित व जान गंवाने वाले लाखों लोगों के बलिदान व संघर्ष की याद में ये विभीषिका दिवस मनाया जाएगा । वहीं भाजपा हर जिले में मौन जुलूस और ऑडिटोरियम में फिल्म दिखायेगी , बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के लिए पार्टी ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट के संयोजन में समिति बनाई है । इसमें सह संयोजक के रूप में गोविंद पिलख्वाल व नलिन भट्ट शामिल है ।