पर्वतीय क्षेत्र में छड़ी उद्योग की स्थापना करने वाले जौनपुर ब्लॉक के मोलधार गांव निवासी स्व. महिमानंद कोहली की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कोहली परिवार की ओर से जौनपुर ब्लॉक के हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा के 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया।
ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया। स्व. कोहली के बड़े बेटे राजेंद्र कोहली की ओर से लिखी गई पुस्तक महिमा की छड़ी, छड़ी की महिमा पुस्तक का विमोचन भी किया गया।