बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने दिव्यांगों के लाभ के लिए जिला प्रबन्धन समिति (डीएमटी) की बैठक में विशेष शिविर लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर जिले के दिव्यांगों को चिह्नित किया जाए। यह जरूरी कदम है क्योंकि इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। बता दें, कि कान के दिव्यांगों को सुशीला तिवारी हल्द्वानी से प्रमाण पत्र जारी होंगे। इसके लिए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उचित व्यवस्था उन्हे मोहिया कराई जाएं।