Read in App


• Wed, 29 May 2024 12:41 pm IST


उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने शासन को भेजा मोरी अग्निकांड में 90 लाख की क्षति का आकलन, सीएम खुद ले रहे अपडेट


उत्तरकाशी: सोमवार को मोरी तहसील के सालरा गांव में घरों में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस संबंध में निरंतर अपडेट लिया जाता रहा. राहत व बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के साथ ही प्रभावितों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने और उनके रहने-खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे.

प्रशासन के द्वारा मोरी तहसील के सालरा गांव के अग्निकांड से पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवनों पर रहने वाले 22 प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये की दर से अहेतुक सहायता वितरित कर दी गई थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पर प्रत्येक प्रभावित परिवार को 1 टेंट, 1 तिरपाल, 1 खाद्यान्न किट (प्रत्येक किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो चीनी, 100 ग्राम चायपत्ती, 250 ग्राम मसाला, 1 किलो नमक आदि) 1 प्रेशर कुकर, 1-बाल्टी, 1-लोटा व 2 थाली, 2 कंबल, 1 रजाई, 2 गद्दे उपलब्ध कराए गए हैं.प्रभावितों के लिए गांव के प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई शरणालय भी बनाया गया है. राजस्व विभाग के दो उप निरीक्षकों को प्रभावितों की सहायता व राहत कार्यों में समन्वय के लिए गांव में ही तैनात रखा गया है. डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान, यूपीसीएल, पीएमजीएसवाई तथा वेप्कोस के अधिकारियों को तुरंत सालरा जाकर गांव की पेयजल, बिजली आपूर्ति एवं सड़क निर्माण से संबधित मामलों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.