उत्तराखंड आईएफएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। देहरादून वन मुख्यालय में आईएफएस एसोसिएशन की बैठक की गई। प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर मंथन किया गया। जिसमें एक बार फिर आईएफएस अधिकारी कपिल लाल को एसोसिएशन की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष के तौर पर मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा को जिम्मेदारी दी गई। वहीं महासचिव के लिए धीरज पांडे,संयुक्त सचिव धर्म सिंह मीणा बने और कोषाध्यक्ष के तौर पर नीतीश मणि त्रिपाठी को चुना गया।