चंपावत-बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने चूका क्षेत्र की पोथ ग्राम पंचायत के लोडियाल सेरा में तबाही मचाई। बरसाती नाले से आए मलबे से जहां किसानों की फसल चौपट हो गई वहीं मलबा डंप होने से खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। नाले का पानी और मलबा घरों में घुसने से कई परिवारों का घरेलू सामान बरबाद हो गया। ग्राम प्रधान ने प्रशासन को क्षति की रिपोर्ट भेजते हुए प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों के मुताबिक लधिया में आसपास के क्षेत्र में हुए अवैध खनन से यह समस्या पैदा हुई है। उन्होंने बरसाती नाले का रुख रोकने के लिए जल्द सुरक्षा उपाय किए जाने की गुहार लगाई है।