उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की तरफ से एक के बाद एक 17 गिरफ्तारियाें ने काफी हद पूरे नेटवर्क का राज खोल कर रख दिया है। मामले में तराई क्षेत्र काशीपुर एक बड़ा अड्डा बना रहा। काशीपुर को एसटीएफ ने लॉचिंग पैड की तरफ इस्तेमाल किया।
काशीपुर से गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। अभी तक गिरफ्तार आरोपितों में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे हैं जिनके परिजनों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में कुल 160000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। एसटीएफ ने उन्हीं 916 चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र में रखकर जांच आगे बढ़ाई जो आरोपितों के किसी न किसी रूप में संपर्क में हैं।यूकेएसएसएससी की ओर से प्रदेश में 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बेरोजगार संगठनों एवं कई छात्रों ने सीएम से मिलकर परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग की। मामले में सीएम के निर्देश पर जांच शुरू हुई और अभी तक इस मामले में एसटीएफ टीम ने कुल 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।