डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस विभाग में उनकी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया। नवम्बर 1997 में डीएसपी पद से पुलिस विभाग में सेवा शुरू करने वाले डा.योगेंद्र सिंह रावत को वर्ष 2013 में आईपीएस कैडर मिला। जनपद टिहरी व देहरादून में एसएसपी पद पर तैनाती के बाद वर्तमान में डा.रावत हरिद्वार जनपद में पुलिस विभाग की कमान संभाल रहे डा.रावत को पिछले माह 14 अक्टूबर को उपमहानिरीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया है। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने पर जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ ज्वालापुर रेखा यादव, एएसपी डा.विशाखा अशोक भदाणे सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।