पौड़ी ( कोटद्वार ) : भाबर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है. कोटद्वार की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क मार्ग इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. चिल्लरखाल से कोटद्वार लालबत्ती तक इस सड़क मार्ग को देखकर लगता है कि यहां कभी डामरीकरण नहीं किया गया है. बता दें कि सड़क मार्ग कोटद्वार विधानसभा के 40 में से 37 वार्डों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है.लोक निर्माण दुगड्डा के उच्च अधिकारियों ने कहा कई वर्षों से कोटद्वार लालबत्ती चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण और पेंच कार्य नहीं किया गया है. बता दें कि सितंबर माह में पेंच कार्य किया जाना प्रस्तावित था. जबकि अक्टूबर माह शुरू हो गया है, लेकिन पैच कार्य का कुछ अता पता नहीं है.22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक की थी. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण, सुधारीकरण, डामरीकरण और पैच कार्य जल्द करने के सख्त निर्देश दिए थे. साथ ही इसका प्रस्ताव बनाकर शासन और केंद्र सरकार को भेजने को कहा था, लेकिन अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष की भी नहीं सुन रहे हैं. गड्ढे होने से आये दिन कोटद्वार भाबर में सड़क दुर्घटना होती रहती है.