Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 7:00 am IST

नेशनल

अब एफटीए नियमों के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा व्यापार, जानिए किस व्यापारी को होगा कितना लाभ...


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता यानि एफटीए लागू हो गया है। इसके बाद अब भारत के छह हजार से ज्यादा उत्पादों के निर्यात पर ऑस्ट्रेलिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा।

दरअसल, इस समझौते पर दो अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे, इससे ऑस्ट्रेलियाई बाजार में हजारों घरेलू सामान जैसे कपड़ा, चमड़ा आदि पर टैक्स हटा दिया जाएगा। निर्यातकों और उद्योग क्षेत्र के दिग्गजों के मुताबिक, यह समझौता करीब पांच सालों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 45-50 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा।  

आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित छह हजार से ज्यादा क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों पर पैसे का बोझ नहीं पड़ेगा।