'सेक्सुअल हैरेसमेंट' मनोरंजन जगत का वह काला सच है जिस पर लाख पर्दा डाला जाये फिर भी वह बाहर आ ही जाता है। बॉलीवुड से लेकर लॉलीवुड तक, फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेसेस सेक्सुअल हैरेसमेंट का सामना कर चुकी हैं और कइयों ने इस पर खुलकर बात भी की है। अब पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल मेहरीन शाह ने भी पाकिस्तानी डायरेक्टर और इंडियन प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बता दें कि मेहरीन शाह पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक राइजिंग एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्म निर्देशक एहसान अली जैदी और इंडियन प्रोड्यूसर राज गुप्ता पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि अजरबैजान की राजधानी बाकू में एक शूटिंग के दौरान पाकिस्तानी निर्देशक और इंडियन प्रोड्यूसर द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया। मेहरीन शाह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने साथ हुई इस बदसलूकी के बारे खुलकर बताया।
एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर एहसान अली जैदी और राज गुप्ता के साथ काम करना उनके लिए काफी डरावना अनुभव रहा है। मेहरीन के मुताबिक जब उन्होंनेएहसान अली जैदी और इंडियन प्रोड्यूस राज गुप्ता की डिमांड्स को मानने से मना कर दिया तो उन्होंने उन्हें काफी परेशान किया। एक्ट्रेस ने बताया कि एहसाल अली जैदी के साथ एक इंडियन प्रोड्यूसर राज गुप्ता भी था, जो उनके करीब आना चाह रहा था। शुरुआत में उन्होंने उसे इग्नोर किया, लेकिन जब उन्होंने उन दोनों की बातों को मानने से साफ़ मना कर दिया तो वे दोनों एक्ट्रेस के साथ खराब बर्ताव करने लगे।