देहरादून : ऊधमसिंह नगर की केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायतों के उपचुनाव 19 मई को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों नगर पंचायतों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ दोनों नगर पंचायतों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। नगर पंचायत केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ में 19 मई को मतदान और 21 मई को मतगणना होगी।लंबे समय से इन दोनों नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पद रिक्त चल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, दोनों ही पंचायतों के लिए पांच और छह मई को नामांकन, सात मई को नामांकन पत्रों की जांच, आठ मई को नाम वापसी होगी। इसके बाद 19 मई को चुनाव होगा।