Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 5:17 pm IST


अभियान से लेकर आंदोलन तक- चरणबद्ध रुप मे होगा प्रर्दशन;


चम्पावत:  उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वयक समिति चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को तैयार हो गयी है। कर्मचारियों ने अपनी 18  सूत्रीय मांगों के पूरा न होने के चलते यह कदम उठाया है और मांगे पूरी न होने तक आंदोलन करते रहने की चेतावनी भी दी है।बता दें कि इस आंदोलन के पहले चरण में पहले चरण में कर्मचारी गेट मीटिंग कर जन जागरुकता अभियान चलाएंगे। आंदोलन के तहत जहां  पहले चरण में छह से 19 अगस्त तक गेट मीटिंग की जाएगी तो वहीं आगे चलकर जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन,  दून में एक दिनी प्रदर्शन व हुंकार रैली का आयोजन भी किया जाएगा।