Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 10:28 am IST


पिता के वादे को बेटे ने किया पूरा, सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज में बंग भवन का किया शिलान्यास


उधमसिंह नगर जनपद की सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्ति फार्म में बंग भवन का शिलान्यास हुआ. क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रंगारंग कार्यक्रम में बंगाली समुदाय की बरसों पुरानी स्मृति बंग भवन बनाने की मांग पूरी की. एक करोड़ बावन लाख की लागत से बनने वाले बंगाली समाज के सामुदायिक भवन का कैबिनेट मंत्री ने शिलान्यास किाय.सितारगंज में बंग भवन का शिलान्यास: सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्ति फार्म में रहने वाले बंगाली समुदाय के हजारों लोगों की बरसों पुरानी मुराद पूरी हो रही है. सितारगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले स्मृति बंग भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड विजय बहुगुणा ने सितारगंज से विधायक रहते हुए शक्ति फार्म की बंगाली समुदाय की जनता से इस बंग भवन बंगाली समाज का सामुदायिक भवन बनाने का वादा किया था.