रुद्रप्रयाग-भारत संचार निगम की मोबाइल सेवा बीते चार दिनों से नेटवर्क न होने से बंद पड़ी है। रुद्रप्रयाग जिले में ऐसे लोग जो, बीएसएनएल के मोबाइल धारक हैं वह, अपनों से बातचीत को तरस गए हैं। यहां तक कि सेवा की खराबी के चलते बीएसएनएल के अफसरों से भी उनके नम्बर पर बातचीत नहीं हो सकी।