Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jan 2022 3:35 pm IST


टिकट वितरण के बाद पहली बार सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा


 प्रदेश में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं, जिसको लेकर आज से प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी ने बीते रोज 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. जिसके बाद से बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने चितई मंदिर में गोलू देवता से जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही चुनावी संग्राम तेज हो गया है. कुमाऊं में वोटरों को साधने और बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए सीएम पुष्कर धामी ने चितई मंदिर से चुनावी दंगल की शुरूआत की है. चितई मंदिर पहुंचे सीएम धामी ने गोलू दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की. साथ ही 2022 के रण में जीत का आशीर्वाद मांगा.