Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 1:52 pm IST


बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा पड़ावों के लिए मांगे 17 डॉक्टर


चमोली जिला स्वास्थ विभाग ने चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निदेशालय से 17 विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग की है। यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा पड़ावों के साथ ही बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट व घांघरिया में चिकित्सकों और कर्मचारियों की तैनाती की जाती है।स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल गोपेश्वर के लिए कॉर्डियोलॉजिस्ट और ईसीजी टेक्नीशियन की तैनाती की मांग की है। मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी कुड़ियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग के चिकित्सालयों में तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है। गौचर से लेकर जोशीमठ तक इन चिकित्सालयों में मौजूदा समय में 19 चिकित्सक तैनात हैं। 25 फार्मेसिस्ट, 56 स्टाफ नर्स, 16 ऐंबुलेंस के साथ ही जोशीमठ और कर्णप्रयाग में ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में छह आईसीयू बेड स्थापित किए गए हैं। गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में 10 वैंटीलेटर मशीन और 309 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध हैं।