Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 2:21 pm IST


रक्तदान करने वाले लोगों को सीएमओ ने सम्मानित किया


मंगलवार को रक्तदान दिवस पर बीडी पांडे अस्पताल में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी व पीएमएस डॉ. केबी जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सीएमओ डॉ. जोशी ने लोगों को रक्तदान जागरुकता की जानकारी दी। डॉ. सरस्वती खेतवाल, कुंदन नेगी, नितिन कार्की, सभासद मनोज जगाती, गजाला कमाल, मोहित साह, मुकेश जोशी, पवन व्यास, उमेश, संगीत साहू आदि को रक्तदान जागरुकता के लिए सम्मानित किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। इसमें 10 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यहां मनोज जोशी, रजनीश मिश्रा, पंकज, राजेश कुमार, निर्मल सुयाल, श्याम सिंह, रवि, जगदीश, हरीश कुमार, मो. उस्मान, मुकुल रहे।