Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 5:40 pm IST


युवती को अश्लील मैसेज भेजने पर केस दर्ज


हरिद्वार : मोबाइल फोन पर एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। युवती के पिता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी तक पहुंचने के लिए सीआईयू की मदद ली जा रही है। क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी के मोबाइल फोन पर पिछले कई दिन से एक युवक कॉल कर परेशान कर रहा है। आरोप है कि फोन कॉल करने के साथ-साथ वह गाली गलौज भी कर रहा है और उसने कई अश्लील मैसेज-फोटो भी व्हाट्सऐप पर भेजे हैं। आरोप है कि उसने जब युवक को समझाना चाहा तब उसने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पिता की शिकायत पर मुदकमा दर्ज कर लिया है। बताया कि सीआईयू से मोबाइल फोन नंबर धारक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।