तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में भारी चूक हुई थी।
बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि, उनकी सुरक्षा के लिए रखे गए डोर फ्रेम और मेटल डिटेक्टर सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने यह बात राजय सरकार के ध्यान में लाई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब राज्य सरकार डरी हुई है।
अन्नामलाई ने कहा कि, हम राज्यपाल से मांग करते हैं कि, ऐसी गलती करने वाले अधिकारियों और राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।