जिला ऊधमसिंह नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ भैंसागाड़ी पर स्कूटी लादकर केंद्र सरकार का विरोध किया। इसके साथ ही सुभाष चौक पर केंद्र सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी की। बीते बुधवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ाती जा रही है। सरकार सिर्फ पूंजीपतियों पर मेहरबान है। बता दें कि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। वहां पर सचिन मुंजाल, जुगल कक्कड़, कार्तिक ठुकराल, सन्नी मुंजाल, विजय, मनोज गाबा, कलीम, नितिन गुंबर आदि भी मौजूद थे।