नरेंद्रनगर ब्लॉक के गजा में न्याय पंचायत स्तर की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता बुधवार से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई। अंडर-14 बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में प्रियांशी और बालक वर्ग में प्रिंस गुसाईं सबसे तेज दौड़े।
इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ का पीटीए अध्यक्ष कुंवर सिंह खाती, नायब तहसीलदार उपेंद्र राणा ने शुभारंभ किया। इस दौरान हुई अंडर-14 की 800 मीटर रेस में आरुषि सजवाण और ऋषभ चौहान विजेता रहे। 1500 मीटर रेस बालक वर्ग में पीयूष ने बाजी मारी। इस मौके पर भरतराम बडोनी, बलराम आर्य, राजेंद्र सजवाण, अुनराधा बिजल्वाण, विनीत रतूड़ी, शैलेंद्र नेगी, राजेंद्र चौहान, सविंद्र नेगी, कैलाश चौहान, सुभाष बेलवाल और रोशन बिजल्वाण उपस्थित रहे।