Vo1- 70 विधानसभा सीटें- 727 उम्मीदवार – मकसद एक ‘सत्ता पर फतह’ ....लेकिन उत्तराखंड की गद्दी पर छिड़ा ये द्वंद दिन-दिन बीतने के साथ ही घड़ी-घड़ी को मुश्किल बना रहा है। वजह है पार्टियों की वो फूट जो फैसलो को प्रभावित करेगी और जीत के फासलों को भी। लेकिन सवाल है कि विजय की राह मे विद्रोह का असर कितना देखने को मिलेगा ? और कौन होंगे वो बागी जिनकी बगावत बढाएगी पार्टियों में बौखलाहट ? इन तमाम सवालों के जवाब आज यानी नाम वापसी के आखिरी दिन साफ होने को हैं...