चम्पावत: राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान कक्षा एक से पांच तक के नौनिहालों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। सोमवार को प्रधानाध्यापक महेश उप्रेती के दिशा निर्देशन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया। उन्होंने सत्र के प्रारंभ में ही पाठ्य पुस्तकों के वितरण पर विभाग का आभार जताया। अध्यक्ष वर्मा ने सभी नौनिहालों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सीआरसी समन्वयक कैलाश ओली और बीआरसी समन्वयक पान सिंह चमलेगी ने किया।