Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 5:02 pm IST


जन्मदिन की पार्टी में बहनोई ने दोस्तों संग मिलकर कर दी साले की हत्या, दूसरा हायर सेंटर रेफर


उत्तराखंड के नानकमत्ता में जन्मदिन पार्टी में पहुंचे बहनोई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने एक साले की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी जबकि दूसरा साला पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर होने पर हमलावर अपनी तीन बाइकें मौके पर छोड़कर फरार हो गए। आक्रोशित परिजनों ने हमलावरों की बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर हत्यारोपी दामाद समेत छह के खिलाफ हत्या व अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बहनोई और दोनों सालों के बीच मनमुटाव था जिसको लेकर विवाद के बाद वारदात हो गई।

ग्राम सिद्धा नवदिया निवासी शकुंतला पत्नी पतरस ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके पौत्र राजवीर (4) पुत्र सन्नी का बृहस्पतिवार को जन्मदिन था। इस पर घर में पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें रिश्तेदार भी आए थे। आरोप लगाया कि रात करीब 10 बजे रिश्तेदारी में आए उसके दामाद प्रदीप उर्फ बनवारी उर्फ मुनीम निवासी कृषि मंडी नानकमत्ता ने गालीगलौज शुरू कर दी। उसके पुत्र सन्नी ने विरोध किया तो दामाद ने उसके साथ भी मारपीट की।