पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग कर वन विभाग की 1.5 हेक्टेयर जमीन कब्जाने और पेड़ कटाने जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसको लेकर बीएस सिद्धू ने अपना पक्ष रखा और इसे गलत करार दिया. बीएस सिद्धू ने थाना राजपुर में अपने ऊपर दर्ज मुकदमे पर सफाई दी.
उन्होंने कहा यह सरासर राज्य सरकार को गुमराह कर FIR दर्ज कराने का विषय है. जबकि इस मामले उनके खिलाफ 10 साल से वर्तमान तक इस आरोप में कोई भी सबूत अब तक सामने नहीं आया हैं. यही कारण रहा कि निचली अदालत से लेकर उच्च अदालत तक 4 न्यायालयों ने इस मामले में शिकायतकर्ताओं की याचिका को खारिज कर कोई मामला नहीं बनने का निर्णय दिया हैं.