पिछले दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उसके बाद सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसको लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा इन दिनों देश में रिलीजियस टेररिज्म (धार्मिक आतंकवाद) चल रहा है. जिसके तहत सनातन धर्म पर तरह-तरह के लांछन लगाकर षड्यंत्र के तहत भारत को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है. इसका सभी देशवासियों को विरोध करना चाहिए.बता दें कि पिछले दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को दंगा कराने वाली और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. वहीं, सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरितमानस के कुछ अंशों को टिप्पणी करते हुए, उसे दलित और वंचितों के खिलाफ बताया. साथ ही कहा कि इसे करोड़ों हिन्दू नहीं, बल्कि तुलसीदास अपनी खुशी के लिए लिखा था. वहीं, इन दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की खूब चर्चा हो रही है. कई लोग धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने की बात कर रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.