उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। दिल्ली से द्वाराहाट आ रही एक टाटा सूमो रामनगर-भतरौंजखान मोटर मार्ग पर नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई गिर गई । हादसे में वाहन के अंदर सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है जबकि 5 लोग बेहद गंभीर रूप से घायल भी हो गए।
मृतकों में से एक व्यक्ति अपने दो पुत्रों की शादी का निमंत्रण देने के लिए अपनी पत्नी के साथ गांव की ओर जा रहे थे। इस पूरी घटना के बाद से ही उनके परिवार में मातम छा गया है।