ग्राम पंचायत पांगला को संचार सेवा से जोड़ने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने 35 किलोमीटर दूर तहसील कार्यालय आकर धरना दिया। उन्होंने मांग शीघ्र पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पूर्व प्रधान देवकी बिष्ट और जनक बिष्ट के नेतृत्व में पांगला के ग्रामीण बुधवार को धारचूला तहसील में एकत्र हुए। यहां उन्होंने पांगला में मोबाइल टावर लगाने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। जनक बिष्ट ने कहा कि पांगला के ग्रामीण मोबाइल टावर लगाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।इस संबंध में पूर्व में तहसील प्रशासन को पत्र भी दिया गया है। इसके बावजूद ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान करन सिंह, जय सिंह, शंकर सिंह, हीरा सिंह, मोहन सिंह, हीरा, दलीप, सुरेंद्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।