वीकेंड की छुट्टियों के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। बड़ी में दिल्ली सहित आसपास के लोग नैनीताल पहुचने लगे है। नगर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में सैलानियों की चहल कदमी सेपर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए है। पर्यटकों के इंतजार में शांत पड़ी नैनीझील में पर्यटक बोटिंग का लुफ़्त उठाते नजर आ रहे। नैनीताल की खूबसूरत वादियों को यादगार बनाने के लिए पर्यटक सैल्फी लेते हुए दिखे। नगर के छोटे बड़े होटल लगभग पैक हैं, तो वही नगर की पार्किंग पर्यटक वाहनों से पूरी तरह से भरी हुई है।